Connect with us

Sector7

बीके शिवानी ने तनाव मुक्त व खुशहाल जीवन जीने का रास्ता बताया

Published

on

करनाल सेक्टर 7 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक व मोटिवेशनल वक्ता बीके शिवानी ने तनाव मुक्त व खुशहाल जीवन जीने का रास्ता बताया
शिवानी बहन ने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने जीवन के संकल्पों को सकारात्मक व मजबूत कर ले तो संकल्प से सिद्धि को प्राप्त कर सकता है। अपने वक्तव्य में बीके शिवानी दीदी ने जीवन को तनाव मुक्त करने व खुशहाल जीवन जीने के लिए दस संकल्प बताये। उन्होंने विचारों से हर प्रकार की नकारात्मकता को ख़त्म करने, अपनी मन की स्थिति को मजबूत करने ताकि परिस्थिति मन की स्थिति पर हावी न हो, स्वयं को शांत चित व मजबूत आत्मा समझने, सुबह की शुरुआत ईश्वर की याद से करने, दिन भर अनेक बार हर उस व्यक्ति व वस्तु का शुक्रिया करे जिसने आपको कुछ भी अच्छा दिया, दूसरों की बुराई न करे व न सुने, हाय हाय के स्थान पर वाह वाह करे, स्वयं को बीमार की बजाय स्वस्थ महसूस करे , जीवन में कुछ भी ग़लत होने पर किसी और पर दोषारोपण न करने जैसे अमूल्य गुणों के धारणी होने की शिक्षा दी व इसका तरीक़ा बताया। ब्रह्माकुमारी सेक्टर 7 द्वारा आयोजित इस महाआयोजन में पहुँची बीके शिवानी दीदी ने तनाव मुक्त व खुशहाल जीवन जीने के लिए अपने मन का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में रखने की सलाह दी। बीके शिवानी दीदी का करनाल आगमन पर स्वागत करते हुए सेक्टर 7 केंद्र की इंचार्ज व करनाल जोन की प्रमुख बीके प्रेम ने कहा कि उनके आगमन से करनाल भर में ख़ुशी का माहौल है। करनाल के लोग कई दिनों से उनसे आत्मा की मीठी व प्यारी बातें सुनने के इच्छुक थे और आज सभी की इंतज़ार समाप्त हुई है। बी के प्रेम बहन ने बताया कि शिवानी दीदी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन को प्रैक्टिकल रूप में धारण करना है।
 विशिष्ट अतिथि घरोंडा के विधायक हरिंदर कल्याण ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा सरकार की और से बी के शिवानी का स्वागत किया व बताया कि उनके परिवार में भी उनके विचारों को सुना जाता है। करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता ने करनाल की जनता की और से बीके शिवानी का दानवीर कर्ण व कल्पना चावला की नगरी में पधारने पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे व शिवानी दीदी का स्वागत किया।
 कार्यक्रम का आगाज बॉलीवुड गायक जय गोपाल लूथरा जी द्वारा प्रभु भक्ति के गीतों से किया गया व उसके बाद कुमारी कनिष। ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् मंच पर मौजूद अतिथियों बी के शिवानी दीदी, बी के प्रेम, विधायक हरविंदर कल्याण, मेयर रेणु बाला गुप्ता, अतिरिक्त ज़िला एवं सेशन जज मोहित अग्रवाल, अक्षय दीप महाजन व निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने दीप शिखा जलाकर अंधकार से प्रकाश की और जाने का संदेश दिया। मंच संचालन करते निफा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बी के शिवानी का जीवन परिचय दिया व उनके द्वारा पूरी दुनिया में लाखों लोगों के जीवन में अपने वक्तव्य व पुस्तकों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी को मैडिटेशन करवाते हुए बीके शिवानी ने आज के अपने उद्बोधन में कही गई बातों को जीवन में अपनाने के लिए सभी से संकल्प करवाया। कार्यक्रम में शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों व अनेक संस्थाएं उपस्थित रहीं।
बी के शिवानी डॉ कल्पना चावला राष्ट्रीय अवार्ड के साथ साथ अनेक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन से सम्मानित।  
आज के आयोजन में देश की अग्रणी संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस की और से बी के शिवानी को अपने आध्यात्मिक व मोटिवेशनल विचारों द्वारा लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने व मानव सशक्तिकरण में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ कल्पना चावला राष्ट्रीय अवार्ड से नवाज़ा गया। निफा की और से उन्हें अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु, संयोजक एडवोकेट नरेश बराना, समाज सेवी पंकज भारती, ममता बंसल, योग गुरु दिनेश गुलाटी, राज्य प्रधान श्रवण शर्मा ने अवार्ड का मेमेटो देकर व शाल ओड़ाकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त पद्म श्री डॉ मदन लाल मदान, ज़िला बार संघ की और से प्रधान संदीप चौधरी, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की करनाल शाखा की और से प्रधान डॉ नवीन गुप्ता व डॉ, करनाल व्यापार मंडल के चेयरमेन नरेंद्र भांबा, सिटीजन ग्रीवेंसेस कमेटी की प्रधान अंजू शर्मा द्वारा भी नागरिक अभिनंदन करते हुए शाल व मेमेंटो भेंट किए गए।

brahma Kumaris karnal

ब्रह्माकुमारी शिविका तथा बीके आरती के समर्पण समारोह के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह का आयोजन

Published

on

By

करनाल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर सात की ओर से ब्रह्माकुमारी शिविका तथा बीके आरती के समर्पण समारोह के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। बीके शिविका तथा बीके आरती ने स्वेच्छा से परमात्मा शिव को अपना पति परमेश्वर चुना। शिव परमात्मा को अपना आजीवन साथी चुना। इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद ने कार्यक्रम में शिरकत की।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि इन बहनों ने अपने जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि गृहस्थ आश्रम बहुत बड़ा है, लेकिन यह त्याग, तपस्या, सेवा का जीवन उससे बहुत ऊंचा है। उन्होंने इस मौके पर दोनो बहनों को शुभकामनाएं दी कि यह और भी आगे बढक़र समाज की सेवा करें और अपना भाग्य बनाएं।
कैथल से पधारी राजयोगिनी पुष्पा दीदी ने कहा कि घर में कन्या जैसे ही बड़ी होने लगती है। माता पिता को चिंता हो जाती है, लेकिन यहां तो कोई चिंता की बात नहीं। परमात्मा वर और उसका घर भी इतना सुंदर इन कन्याओं को मिला है। उन्होंने कहा कि एक बल एक भरोसा, कभी किसी की बात दिल पर नहीं रखना, सबसे गुण सीखना अहंकार कभी नहीं करना।
राजयोगिनी बी. के प्रेम दीदी ने कहा कि यह दोनों कन्याएं बहुत ही गुणवान हैं। दिल से परमात्मा पर न्यौछावर हुई हैं। सेवा की इन्हें बहुत लग्न है।
ब्रह्माकुमारी संगीता बहन नीलोखेड़ी ने कहा कि समर्पण माना एक विचार कि मैं परमात्मा की हूं परमात्मा मेरा है। बस दिल से उसका बन जाना इससे आसान कोई और काम नहीं।
ब्रह्माकुमारी रेणू बहन घरौंडा ने कहा कि इन कन्याओं ने परमात्मा को अपना पति स्वीकार किया है। यह सच्ची पार्वतियां हैं। अमरनाथ शिव ने इनको अपना बना लिया है।
ब्रह्माकुमारी सुदेश बहन तरावड़ी ने कहा कि शक्ति मार्ग में हम सुनते थे शिव की बारात तो आज हमारी दोनों बहनें सदा के लिए शिव की हो गई। निफा संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश बराना ने इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
नन्हें मुन्हे बच्चों विशेषकर कुमारी रीतिका, तवीशी, आरती, खुशी व लक्षिता ने अपने नृत्यों द्वारा सबका मन मोह लिया। रितेश, विक्रांत, हिमांशु ने बहुत ही सुंदर नृत्य कर समा बांधा। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी शिविका व आरती ने शिवलिंग पर जयमाला अर्पण की। केक काटा तथा अपने जीवन के सुंदर अनुभव साझा किए। वरिष्ठ राजयोगिनी शिक्षिका बीके शिखा का जन्म दिन केक काट कर मनाया गया। पठानकोट से पहुंचे राजयोगी ओमप्रकाश शर्मा ने पंजाबी गीतों पर सबको भंगड़ा करने पर मजबूर कर दिया। सुरिंद्र गाबा ने स्वागत गीत सुनाए। ब्रह्माकुमारी संगीता बहन सहारनपुर ने बहुत ही कुशलता से मंच संचालन किया। मंचासीन सभी का स्वागत गुलदस्ता तथा सरोपे डालकर किया गया। जनसमूह के लिए ब्रह्मा भोजन का भी प्रबंध किया गया। इस मौके पर भारद्वाज नरवान, शिव नरवान, शीला देवी, आर के राणा, ऋषि राज, के के चावला, के के खन्ना, सुरेश कुमार, छवि चौधरी, विमल मेहता, सिमरन चौधरी, सुनीता मदान, नेहा अरोरा, आर एन अरोड़ा व हरि कृष्ण नारंग सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Continue Reading

brahma Kumaris karnal

LIVE Launching ceremony of UNIVERSAL CULTURE (Karnal)| 23-03-2025 | 04.00pm, Art & Culture wing

Published

on

By


LIVE Launching ceremony of UNIVERSAL CULTURE (Karnal)| 23-03-2025 | 04.00pm, Art & Culture wing

Continue Reading

News

“आओ घर घर स्वर्ग बनाएं”- बी के जयंती दीदी

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज करनाल सेक्टर 9 द्वारा डा मंगल सैन सभागार में “आओ घर घर स्वर्ग बनाएं” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका आदरणीय बी के जयंती दीदी लंदन से पधारे। उन्होंने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि दादी मनोहर इंद्रा  मुझे कहा करते थे कि आप करनाल चलना और आज वह शुभ अवसर है जब मैं करनाल में पधारी हूं इस अवसर पर युगलों का सम्मान समारोह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा पवित्रता ही यज्ञ का फाउंडेशन है । यह युगल ही महान आत्माएं है,पवित्रता की मूरत है जो पवित्रता की धारणा कब से कर रहे हैं जिससे यह धरती स्वर्ग बनेगी, जब हम घर घर को स्वर्ग बनाने की बात करते हैं उसमें दो क्वालिफिकेशन होती है – पवित्रता और सत्यता। परिवार में पवित्रता है तो  सुख और शांति अवश्य ही होगी । यदि हम सोचते हैं कि आज कलयुग क्यों कलयुग बना इसका कारण है अपवित्रता।  कहते हैं झूठी माया झूठी काया झूठा सब संसार।  संसार को जब देखते हैं उसकी जो रूपरेखा है बहुत सुंदर लगता लेकिन उसकी थोड़ी और गहराई में जाओ तो पता चलता है ये सुख तो आर्टिफिशियल ही था रियलिटी नहीं । सच्चा सुख तो स्वर्ग में ही था दुख का कारण है यह पांच  विकार जिसमें काम,क्रोध,लोभ,मोह, अहंकार जिसके कारण यह भारत नर्क बना। यदि हम इस भारत को फिर से स्वर्ग बनाना चाहते हैं तो हमें पांच विकारों को अंदर से निकलना होगा तभी यह भारत स्वर्ग बनेगा और यह दुनिया  सुखी बन जाएगी ।

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में  राधेश्याम गर्ग ,(M D Sonalac Paints)  और साथ ही सम्मानीय अतिथि   हरविंदर कल्याण (विधायक घरौंडा),   बहन रेणु बाला गुप्ता(मेयर करनाल),   रामकुमार कश्यप (इंद्री विधायक),     धर्मपाल गोंदर (विधायक नीलोखेड़ी),   जोगिंदर राणा (प्रधान बीजेपी करनाल),   संजय बठला  (OSD to CM), मुकेश अरोड़ा (MC करनाल),   सतीश गुप्ता (MD श्री राम एग्रो.),इस अवसर पर बीके पुष्पा दीदी (कैथल circle इंचार्ज), बी के लक्ष्मी दीदी (इंचार्ज संत नगर करनाल),बी के प्रेम दीदी(इंचार्ज सेक्टर 7 करनाल), बीके उर्मिल बहन (इंचार्ज निसंग)) और  बीके भारत भूषण भाई (Director ज्ञान मानसरोवर पानीपत),अवतार सिंह (पुर्व प्रिंसिपल साइंटिस्ट्स NDRI करनाल) ने भी अपनी शुभकामनाएं दी .

बी के संगीता बहन (इंचार्ज नकुड सहारनपुर) ने कुशलता पूर्वक मंच का संचालन किया.इस अवसर पर जयंती दीदी जी को ब्रह्माकुमारीज के द्वारा की गई आध्यात्मिक उत्कृष्ट सेवाओं लिए नव चेतना मंच करनाल की ओर से
एस. पी. चौहान एवं एडवोकेट नरेश बराना जी द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवाकेंद्र इंचार्ज बी के निर्मल दीदी जी ने सभी का वेलकम और धन्यवाद किया।कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन किया गया और साथ साथ केक भी काटा गया . इस कार्यक्रम में  शहर के बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें व हजारों की संख्या (1600) में भाई बहन उपस्थित रहें।
Continue Reading

Brahma Kumaris Karnal