Connect with us

News

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर सात में पर्यावरण सरंक्षण का कार्यक्रम रखा गया

Published

on


करनाल। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन महिला फोरम की तरफ से ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर सात स्थित सेवा केंद्र की अध्यक्ष बीके प्रेम दीदी को पर्यावरण सरंक्षण के अंतर्गत पौधे भेंट किए गए। ये पौधे सेवा केंद्र के प्रांगण में लगाए जाएंगे। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ की प्रधान डॉ मंजू चौधरी ने कहा कि उनकी फोरम का नारा है कि धरती को सजाएंगे, सृष्टि को संवारेंगे धरती माँ को आयुष्मती बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे आसपास पेड़ों का कटाव हो रहा है, उससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मानव जीवन इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा जबकि इसके लिए मानव ही जिम्मेदार है। हमें अब पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोचने की जरूरत है। इसलिए अपने आसपास पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने के यज्ञ में आहुति डालें। बीके प्रेम दीदी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। जीवन के लिए जरूरी आक्सीजन हमें पेड़ों से ही मिलती है। प्रकृति से छेड़छाड़ बंद करनी होगी। जो पेड़ काटे जा चुके हैं उनकी जगह नए पौधे लगाए जाता बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर सचिव डॉ पूनम विरमानी, उपाध्यक्ष डॉ रेणु भारद्वाज, डॉ हरप्रीत कौर , डॉ नम्रता शर्मा, डॉ विभा रोहिल्ला, डा. केके चावला, डा. एनके माहनी, बलजीत सिंह, सुलतान सिंह, ओमप्रकाश, कृष्णा खन्ना, रामनिवास, सुरेश गोयल, महीपाल मलिक, सुरेश मेहता, छवि चौधरी, विमल मेहता व सुनीता मदान मौजूद रहे।

brahma Kumaris karnal

LIVE Launching ceremony of UNIVERSAL CULTURE (Karnal)| 23-03-2025 | 04.00pm, Art & Culture wing

Published

on

By


LIVE Launching ceremony of UNIVERSAL CULTURE (Karnal)| 23-03-2025 | 04.00pm, Art & Culture wing

Continue Reading

News

BK Urmil Sister tied Rakhi to Haryana Chief Minister Shri Naib Singh Saini ji

Published

on

By

करनाल से बी के उर्मिल बहन का ईश्वरीय याद स्वीकार करना जी.
 
हरियाणा के मुख्यमन्त्री भ्राता श्री नायब सिंह सैनी जी  को बी के उर्मिल बहन ने राखी बांधी एवम ईश्वरीय सौगात देकर माउंट आबू आने का विशेष निमंत्रण दिया और साथ ही इस धरा पर  परमात्म अवतरण का दिव्य सन्देश देकर भगवान द्वारा किए जा रहे दिव्य कर्तव्यों के बारे में बताया.
Continue Reading

brahma Kumaris karnal

Haryana Chief Minister Brother Nayab Singh Saini Ji was the chief guest at the grand meet

Published

on

By

ब्रह्माकुमारी करनाल सेक्टर 9 में एक बहुत ही भव्य स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी जी पधारे । उन्होंने ब्रह्माकुमारिज़ द्वारा किए गए कार्यों की बहुत सराहना की। और कहा कि आज पर्यावरण को सुरक्षित करने की बहुत अधिक जरूरत है और वातावरण में परिवर्तन के लिए एवम् भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आप सभी के सहयोग की प्रकृति को जरूरत है जब भी आपका जन्म दिवस आए , घर में कोई शुभ कार्य हो,  किसी बुजुर्ग का कोई दिन हो तो आप अवश्य एक-एक पेड़ जरूर लगाए । जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो सके । यह राष्ट्र दुनिया का सिरमौर बने 21वीं सदी का श्रेष्ठ भारत  बने और यह  सबसे आगे रहे उसके लिए ब्रह्माकुमारी बहनें भी पर्यावरण दिवस, यौगिक खेती, नशा मुक्ति अभियान , विशेष  हर फील्ड में कार्यरत हैं और हमारे देश के प्रधानमंत्री जी भी पूरे देश को विश्व गुरु बनाने के लिए अनेकानेक कार्य कर रहे हैं आप सभी के सहयोग से यह राष्ट्र जल्दी ही विश्व गुरु बन जाएगा आप सभी का इसमें बहुत बड़ा योगदान और सहयोग है इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ।
इस अवसर पर सेवाकेंद्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी निर्मल दीदी जी ने सी म नायब सिंह सैनी जी का स्वागत किया और मंचासीन  सभी महान विभूतियों का भी स्वागत किया एवं  सभा  में उपस्थित सभी भाई बहनों का भी स्वागत किया और राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी करवाया। बी के रामभूल भाई ने सी एम साहब को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और सभी अतिथियों को परमात्म अवतरण का सन्देश दिया एवं  माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर मंच पर उपस्थित रहे हरविंदर कल्याण (विधायक घरौंडा) , योगेंद्र राणा (जिला अध्यक्ष भाजपा करनाल), संजय बठला (ओ एस डी टू सी एम) , कृष्ण लाल तनेजा (हरियाणा व्यापार बोर्ड अध्यक्ष और गौशाला प्रधान), एस पी चौहान अध्यक्ष नव चेतना मंच), गुरप्रीत भिंडर (मनोनित पार्षद) राधे श्याम शर्मा ( वी सी ),डॉ एन पी सिंह चौहान (राजपूत सभा के प्रधान), ओमवीर राणा (सेक्टर 9 वेल्फेयर प्रेसिडेंट), डॉ अवतार सिंह (सेवा निवृत्त प्रिंसिपल साइंटिस्ट एन डी आर आई करनाल)सुभाष शर्मा , डॉ रोहित चौधरी, गुलशन (पूर्व चेयर मैन कुंजपुरा), पृथ्वीराज कंबोज, इसके अलावा काफी संख्या में शहर के गणमान्य  व्यक्ति और इस संस्थान से जुड़े हुए भाई-बहनों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुमारी शिवानी ने झूम झूम हर कली गीत पर स्वागत नृत्य किया।
Continue Reading

Brahma Kumaris Karnal