Connect with us

Uncategorized

ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन द्वारा ‘कर्मा एंड डेस्टिनी’ पर अध्यात्मिक कार्यक्रम

Published

on

shivani

 

 

 

सभ्यता और संस्कृति ने प्राचीन काल में विश्व को वातावरण स्वच्छ रखना,सद्भाव और सदाचार जैसे गुणों को अपनाते हुए जीवन जीने का दिया है संदेश  वर्तमान में भी ऐसे संदेशों को अंगीकृत करने की जरूरत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

करनाल 2 अप्रैल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय  करनाल सेक्टर 7 द्वारा कर्मा एंड डेस्टिनी पर एक अध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी  ने कहा कि भारतीय संस्कृति ने प्राचीन काल में विश्व को वातावरण स्वच्छ रखना, तरंगे अच्छी करना, सद्भाव और सदाचार जैसे गुणों को अपनाते हुए जीवन जीने का संदेश दिया है। आज फिर इसी प्रकार का वातावरण बनाने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में हम अपने व्यवहार और आचरण की बदौलत सतयुग से कलयुग में प्रवेश कर गए है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब हम पुन: सतयुग में प्रवेश करेंगे। इसके लिए हमें संतो व ऋषि मुनियों द्वारा बताएं गए मार्ग का अनुसरण करना होगा और ऐसा करने से समाज में अतुलनीय परिवर्तन देखने को मिलेगा। लोगों की अपराधिक प्रवृति लगभग समाप्त हो जाएगी तथा पुलिस व जेलों के कार्यबोझ में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की आवश्यकता है। आज हम दो-तीन घंटे आध्यात्मिक प्रवचन सुनने उपरांत अपने पुराने व्यवहार को तुरंत अपना लेते है,जबकि आध्यात्म को बनाये रखना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नवरात्रों में तो सात्विक भोजन ग्रहण करते हुए अपने मन को सात्विक रखने का प्रयास करते है,लेकिन नवरात्रों के बाद अपनी पुरानी प्रवृति में ढल जाते है,यह सही नहीं है। हमें अपने मन को नियंत्रित करते हुए सद्मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समाज में दो प्रकार के व्यक्ति मिलते है,एक वह जो हमेशा अच्छे मार्ग का अनुसरण करते है और दूसरे वह जो अपराधिक गतिविधियों में भाग लेते है। दुर्भाग्यपूर्ण दूसरी प्रकार के लोगों की पंक्ति लम्बी है, हमें अपनी शक्ति को पहचानते हुए इन लोगों को भी सदाचार के मार्ग पर लाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है और इस दिशा में आगे बढऩे के लिए हरियाणा सरकार भी अपना हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।

इस मौके पर उपस्थित ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन  ने कर्म और भाग्य विषय पर विस्तार से बताते हुए कहा कि हम अपने जीवन में जैसा कर्म करते है, भविष्य में हमें उसी प्रकार फल मिलता है। हम ही अपने भाग्यविधाता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य कईं बार अपने भूतकाल में इस प्रकार के अनैतिक व अनुचित कार्य कर बैठता है,जिसका उसे भविष्य में लम्बे समय तक भुगतान करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में मनुष्य धन कमाने की दौड़ में लगा हुआ है, उसे धन के अलावा अन्य कोई वस्तु नजर नहीं आती। अपनी इस प्रवृति के कारण वह सामने वाले का अहित भी करने को तैयार है। ऐसा धन हमारे सुखों का नहीं अपितू दुखों का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि हमें केवल सात्विक धन ही कमाना चाहिए, इससे हमारा तन भी सात्विक होगा और मन भी मनुष्य श्रेष्ठता की ओर अग्रसर होगा।

 

बीके शिवानी बहन ने प्रवचनों में समाहित संदेश को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मनुष्य अपनी बुराई रूपी काली बॉल को अपने वचनों के माध्यम से दूसरों को भेजता है, लेकिन वह यह नहीं समझता कि यह बुराई रूपी काली बॉल दोबारा फिर उसकी तरफ आने वाली है। सरल शब्दों में इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य कईं बार किसी दूसरे व्यक्ति का अहित या बुरा करता है। उसे यह समझना चाहिए कि जैसा वह करेगा वैसा ही उसे मिलने वाला है। इसलिए मनुष्य को हमेशा दूसरे को दुआएं ही भेजनी चाहिए व किसी को दुख नहीं देना चाहिए। जिंदगी में लोग धन तो कमाते है लेकिन दुआएं नही कमाते। लेकिन जो आदमी दुआएं कमा लेता है,धन उसके पास स्वत: ही चला आता है। प्रकृति के इस विधान को समझने की जरूरत है।

इस मौके पर घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण , मेयर रेणूबाला गुप्ता, श्रीमती सुमन मंजरी (I.P.S. I.G. हरियाणा)  एवं नीलोखेड़ी के विधायक बीजेपी के जिलाध्यक्ष भगवानदास कबीरपंथी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यो की सरहना की |

इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी तथा स्टेज पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने ज्योति प्रज्जवलित की

करनाल सब जोन की इंचार्ज राजयोगिनी प्रेम दीदी ने कार्यक्रम का कुशल सचालन किया तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया |

ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव संतोष अत्रेजा, मेयर रेणूबाला गुप्ता,पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी,पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, केडीबी के मानद सचिव अशोक सुखीजा, समाज सेवी पंकज भारती, भाजपा नेता जगमोहन आनंद,  सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग , प्रशासन की ओर से आई जी सुभाष यादव, उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़,पुलिस अधीक्षक जश्रदीप सिंह रंधावा, एडीसी डा०प्रियंका सोनी, एसडीएम योगेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण तथा  शहर के हजारो गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे।

Continue Reading

Uncategorized

Haryana(Karnal) : Conference on Confluence Of Energy And Spirituality

Published

on

By

Brahma Kumaris service center of Karnal in Haryana, organized a poetic conference on the theme ‘Confluence Of Energy And Spirituality‘. BK Prem, Incharge of the local Brahma Kumaris center presided over this function. The chief guest on this occasion was Mr. Javed Khan of Ehsas Peace Foundation Delhi. Special guests included Deputy Commissioner of municipality Mr. Dheeraj Kumar.

Mr. Javed Khan, speaking on this occasion said that the Brahma Kumaris organization started in 1936. Today it has more than 4000 service centers all over the country. It has its presence in 140 countries of the world. The poet tries to mirror the social reality in his poems. He prayed to God that the Brahma Kumaris should progress more every day.

Mr. Dheeraj Kumar shared a very touching poem on the mother.

Dr. Kanta Verma recited a poem on the daughters. Dr. Pratibha Mahi, Jaideep Tuli and Jai Bharadwaj, also shared their creations.

BK Prem welcomed the poets through a poem in verse. Dance performances were held to entertain the guests. The guests were also felicitated on this occasion.

Continue Reading

Uncategorized

Karnal Prem Didi tied Rakhi to Honable sh. Manohar lal (CM Haryana)

Published

on

By

Continue Reading

Uncategorized

Int’l Spiritual Cultural Festival by Russian Artists: CM ML Khattar ji Attends

Published

on

By

_DSC4526 (1)

ब्रम्हाकुमारीज सेक्टर 7, करनाल द्वारा संस्था की 80वीं वर्षगांठ पर एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन , 28 और 29 अक्टूबर को सेक्टर-12 हुडा ग्राउंड, करनाल में किया गया . जिसमें रशिया , बेलारूस , यूक्रेन सहित 6 देशों के 26 कलाकारों ने भाग लिया.
भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने तथा भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने का प्रयास किया गया . अपनी प्रस्तुतियों द्वारा इन कलाकारों ने आध्यात्मिकता, विश्व बंधुत्व, शांति एवं एकता का संदेश दिया.
मुख्या अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने इस आयोजन की बहुत अधिक सराहना की , और भविष्य में हर प्रकार से सहयोग देने की बात कही​.​

Continue Reading

Brahma Kumaris Karnal