Connect with us

News

Karnal : International Ladli foundation organised girl worship ceremony

Published

on

LIVE

LIVE 03-09-20,05.30 pm: अचानक एंड एवर रेडी बी.के. उर्मिला | करनाल

Published

on

By

Continue Reading

LIVE

LIVE- 04 June20, 07:00PM : संकल्प से सृष्टी, BK Shivani

Published

on

By

Continue Reading

News

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर सात में पर्यावरण सरंक्षण का कार्यक्रम रखा गया

Published

on

By


करनाल। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन महिला फोरम की तरफ से ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर सात स्थित सेवा केंद्र की अध्यक्ष बीके प्रेम दीदी को पर्यावरण सरंक्षण के अंतर्गत पौधे भेंट किए गए। ये पौधे सेवा केंद्र के प्रांगण में लगाए जाएंगे। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ की प्रधान डॉ मंजू चौधरी ने कहा कि उनकी फोरम का नारा है कि धरती को सजाएंगे, सृष्टि को संवारेंगे धरती माँ को आयुष्मती बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे आसपास पेड़ों का कटाव हो रहा है, उससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मानव जीवन इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा जबकि इसके लिए मानव ही जिम्मेदार है। हमें अब पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोचने की जरूरत है। इसलिए अपने आसपास पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने के यज्ञ में आहुति डालें। बीके प्रेम दीदी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। जीवन के लिए जरूरी आक्सीजन हमें पेड़ों से ही मिलती है। प्रकृति से छेड़छाड़ बंद करनी होगी। जो पेड़ काटे जा चुके हैं उनकी जगह नए पौधे लगाए जाता बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर सचिव डॉ पूनम विरमानी, उपाध्यक्ष डॉ रेणु भारद्वाज, डॉ हरप्रीत कौर , डॉ नम्रता शर्मा, डॉ विभा रोहिल्ला, डा. केके चावला, डा. एनके माहनी, बलजीत सिंह, सुलतान सिंह, ओमप्रकाश, कृष्णा खन्ना, रामनिवास, सुरेश गोयल, महीपाल मलिक, सुरेश मेहता, छवि चौधरी, विमल मेहता व सुनीता मदान मौजूद रहे।

Continue Reading

Brahma Kumaris Karnal